गुमला, फरवरी 20 -- गुमला उसमान गुमला के स्थानीय जेएमएम के विधायक भूषण तिर्की अब सरकारी पदाधिकारियों-कर्मियों के ट्रांसफर के आदेश देने लगे हैं। विधायक तिर्की ने अपने आधिकारिक लेटर पैड पर जिले के उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो को पत्र लिखकर 12 मनरेगा कर्मियों के स्थानांतरण की सिफारिश की है। पत्र में बीपीओ,एई,जेई और कंप्यूटर ऑपरेटरों के नाम दर्शाते हुए उनके नए कार्यस्थलों का उल्लेख किया गया है। विधायक के पत्र (संख्या 364/25, दिनांक 18 जनवरी 2025) में पालकोट ब्लॉक के बीपीओ मूरत यादव को चैनपुर,डीआरडीए के तारनी महतो को रायडीह, डुमरी के एई प्रभात कुमार उरांव को रायडीह, और रायडीह के जेई जगरनाथ उरांव को पालकोट भेजने की सिफारिश की गई है। इसी तरह अन्य कर्मियों को भी विभिन्न प्रखंडों में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया गया है। इस पत्र में स्थानांतरण की...