देहरादून, अक्टूबर 12 -- रुद्रप्रयाग। विधायक भरत चौधरी ने रुद्रप्रयाग के सुमाड़ी में निर्माणाधीन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। विकासखंड जखोली के अंतर्गत सुमाड़ी भरदार में Rs.45 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर कार्यदय संस्था के अधिकारियों द्वारा मौके पर बताया गया कि विद्यालय का 50% से अधिक कंस्ट्रक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2026 के अंत तक विद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कार्यदायी संस्था को तय सीमा पर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के निर्माण से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे जिसका लाभ आने वाले समय में जनपद के बच्चों को मिलेगा।...