हल्द्वानी, जून 6 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। विधायक बंशीधर भगत ने शुक्रवार को हैड़ाखान मंदिर कठघरिया में पितृ तर्पण भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन-शासन स्तर पर प्राथमिकता से कार्य किए जा रहे हैं। मंदिर परिसर में पितृ तर्पण भवन बनने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत, पूर्व मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला व नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने संयुक्त रूप से नवनिर्मित पितृ तर्पण भवन का लोकार्पण किया। विधायक भगत ने कहा कि पहले क्षेत्र के लोगों को अपने पितरों के तर्पण के लिए सात-आठ किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। पितृ तर्पण भवन के लिए समाजसेवी योगेश जोशी व महेश कांडपाल द्वारा व्यक्तिगत रूप से पांच-पांच लाख रुपये की सहायता करने पर उनका आभार व्यक्...