हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी। विधायक बंशीधर भगत ने रविवार को बूथ संख्या 154 पर शक्तिकेंद्र संयोजक कैप्टन सोबन सिंह के निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात कार्यक्रम के 126वें एपिसोड को सुना। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रकाश डालता है, बल्कि सामान्य नागरिकों की आवाज को भी बुलंद करता है। रविवार का एपिसोड हमें लोकतंत्र की मजबूती और सामाजिक एकता के महत्व को याद दिलाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं की सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और डिजिटल इंडिया जैसे विषयों पर चर्चा की। भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, शक्तिकेंद्र संयोजक शोभन सिंह, परमजीत पम्मा, पार्षद चंद्र प्रकाश, गिरधर बिष्ट, गणेश जोशी, डॉ. टीएस पोखरिया, गोविंद सिंह रावत, कैप्टन मनोज सि...