हल्द्वानी, अक्टूबर 27 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। विधायक बंशीधर भगत ने रविवार को वन विश्राम गृह फतेहपुर में नवाड सैलानी, फतेहपुर कॉलोनी, और फतेहपुर गुजरौडा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी की। ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन में कनेक्शन मिलने के बावजूद पानी की आपूर्ति न होने की शिकायत की। अधिकारियों ने बताया कि बरसात के बाद स्रोत में पानी की कमी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। विधायक भगत ने ग्रामीणों के सुझाव पर मच्छीताल एक किलोमीटर ऊपर नए स्रोत से पानी की लाइन जोड़ने के आदेश दिए। अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ सर्वे कर पाइपलाइन बिछाने का कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा। ग्रामीणों ने बिजली के बिलों...