हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- कालाढूंगी। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शुक्रवार को विधायक बंशीधर भगत ने तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और लीकेज जैसी शिकायतों पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक भगत ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल लीकेज और खराब सड़कों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। संबंधित विभाग तुरंत जन सुनवाई करते हुए समस्याओं का निस्तारण करें। बैठक में सिंचाई विभाग, जल संस्थान, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...