हल्द्वानी, मार्च 9 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता।जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने आनंदलोक देवलचौड़ खाम में पेयजल योजना का शिलान्यास किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक वंशीधर भगत ने कहा कि 4.28 करोड़ रुपये की लागत से ओवरहेड टैंक व देवलचौड़ खाम क्षेत्र में 21 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाएगा। उन्होंने अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली से कहा कि गर्मी शुरू होने से पूर्व पेयजल योजना का कार्य पूर्ण कर लें। शिलान्यास कार्यक्रम में मुखानी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनन्द दरम्वाल, ग्राम प्रधान दीपा दरम्वाल, बूथ अध्यक्ष अंजली कुंवर, रेवाधर बृजवासी, प्रधान ललित नेगी, आचार्य नवीन जोशी, प्रधान हरीश बिष्ट, मोहन सिंह गोनिया, शेखर बिष्ट, भूपाल बोरा, अवर अभियंता प्रमोद पांडे, कनिष्ठ अ...