शामली, जून 24 -- शामली। कलक्ट्रेट में जनप्रतनिधियों के पत्रों एवं क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए बैठक आयोजति की गई। इस दौरान जनप्रतनिधियों ने विभिन्न मामलों से प्रशासन को अवगत कराया। इसी में से एक मामला तहसील सीमांकन के संशोधन का भी आया। थानाभवन विधायक अशरफ अली ने कहा कि शामली तहसील में पांच गांव ऐसे है जिनका ब्लाक कैराना लगता है। इन गांवों को शामली ब्लाक में शामिल किया जाना चाहिए। जबकि कैराना अलग तहसील है। ऐसे में लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। सोमवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम अरविंद कुमार चौहान ने जनप्रतिनिधियों के कहने पर चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता वाले प्रकरणों में अधिकतम पांच दिवसों में जांच उपरांत प्रकरण शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये। ताकि समय पर प्रभावित व्यक्ति को समुचित चिकित्...