हरदोई, जनवरी 30 -- पिहानी, संवाददाता। अपनी बेबाक शैली के लिए मशहूर विधायक श्यामप्रकाश गुरुवार को फिर एक बार यूजीसी पर अपनी राय रखी। यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रोक लगाए जाने के बाद विधायक के फेसबुक अकाउंट से सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट लिखी गई। जिसपर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी। विधायक श्यामप्रकाश अपनी फेसबुक आईडी पर लिखते हैं कि धन्यवाद एवं आभार सुप्रीम कोर्ट! आपने मोदी जी,भाजपा और हम सबकी इज्जत और गालियां बचा ली। इसमें निश्चित ही वह संसोधन होने चाहिए जो सर्व समाज के हित मे आवश्यक हो। उल्लेखनीय है कि यूजीसी के नए नियमों को लेकर पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद कोर्ट ने फिलहाल नए नियमों पर रोक लगा दी है। कोर्ट के फैसले के बाद विधायक श्यामप्रकाश की ...