बांदा, जून 24 -- बांदा। वरिष्ठ संवाददाता प्रकरण सोशल मीडिया पर दिनभर छाया रहा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी का नाम भी उछला। वायरल कंटेंट में रहा कि विधायक ने एसडीएम को थप्पड़ मारे थे। हालांकि, हिन्दुस्तान किसी भी वायरल कंटेंट की पुष्टि नहीं करता है। मामले में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि थप्पड़ मारने की बात को साजिशन वायरल किया गया है। जानकारी पर देर रात मौके पर पहुंचा। बेवजह गाड़ियों के पकड़े जाने पर एसडीएम को डांट जरूर लगाई थी। पूरी घटना फर्जी है। झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में लोहे के रॉड से हमले की बात दर्ज है। अगर किसी शख्स या गाड़ी पर लोहे की रॉड पड़ती तो चोट या गाड़ी डैमेज जरूरी होती। ऐसा कुछ नहीं हुआ था। स्थानीय नंबर के ट्रक ड्राइवरों को बेवजह परेशान करते हैं। जिन गाड़ियों से सेटिंग नहीं होती है। उन्हीं पर कार्रवाई ...