देहरादून, फरवरी 17 -- राजपुर रोड विधायक खजानदास ने सोमवार को नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, यूपीसीएल के अधिकारियों के साथ राज्य योजना के तहत स्वीकृत देहरादून-रायपुर रोड में चूना भट्टा के निकट 55 मीटर विस्तार पुल के कार्यस्थल का निरीक्षण किया। विधायक खजानदास ने बताया कि वह लगातार इस पुल के कार्यारंभ के लिए प्रयासरत थे। मुख्यमंन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके अनुरोध पर देहरादून-रायपुर रोड में चूना भट्टा के निकट 55 मीटर विस्तार पुल के लिये 5.83 करोड रुपये की धनराशि स्वीकृत की थी। पुल विस्तार के लिए निर्माण कार्य प्रारम्भ होने मे हो रही देरी का संज्ञान लेते हुये विधायक ने संबधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर तलब किया और कार्य प्रारम्भ होने में विभागों की ओर से बरती जा रही शिथिलता पर रोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को कार्यप्...