रुद्रपुर, जून 20 -- किच्छा। विधायक तिलकराज बेहड़ ने 24.56 लाख रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इस मौके स्थानीय लोगों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। शुक्रवार को विधायक ने जिला योजना के अंतर्गत 15.25 लाख रुपये की लागत से खुरपिया नहर के किनारे बनी सड़क, विधायक निधि के अंतर्गत 3 लाख रुपये की लागत से ग्राम नारायणपुर कोठा में सीसी सड़क, 1.27 लाख रुपये की लागत से ग्राम रामेश्वरपुर में सीसी सड़क, 2 लाख रुपये की लागत से ग्राम महाराजपुर के काली मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य, 3.04 लाख रुपये की लागत से भूडागौरी मंदिर में टीन शैड कार्य का लोकापर्ण किया। स्थानीय लोगों ने विधायक बेहड़ का आभार जताया। इस मौके पर गुड्डू तिवारी, दर्शन कोली, राजेश प्रताप सिंह, ओम प्रकाश दुआ, चन्दन पाण्डेय, निशांत शाही, मुन्ना तिवारी, रणजीत कुमार, भूषण लाल अरोरा, परविं...