रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर क्षेत्र की सड़कों की स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आदित्य चौक से दीनदयाल चौक तक सड़क चौड़ीकरण के लिए लोनिवि ने जल संस्थान को 74 लाख और विद्युत विभाग को 2.01 करोड़ रुपये जारी किए हैं। दूसरे चरण में सड़क के बीच डिवाइडर, दोनों ओर नाले और पावर हाउस के पास पुलिया चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। विधायक बेहड़ ने अधिकारियों से कहा कि कई ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता पर ठेकेदारों ने ध्यान नहीं दिया, जिससे सड़कों की हालत खराब हो गई है। उन्होंने ऐसी सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराने और लापरवाह अधिकारियों की रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए। बेहड़ ने अधूरी पड़ी शिमला रोड और पंतनगर रोड के कार्य शीघ्र पूर्ण क...