रुद्रपुर, नवम्बर 6 -- पंतनगर, संवाददाता। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में मृतक आश्रितों की लंबित नियुक्तियों और गोल्डन गार्डन प्रकरण को प्रमुखता से उठाया। विधायक बेहड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय में मृतक कर्मचारियों के आश्रितों की फाइलें पिछले पांच वर्षों से शासन स्तर पर लंबित हैं, जबकि अन्य विभागों में इसी नियमावली के तहत नियमित रूप से नियुक्तियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शासनादेश 24 मार्च 2011 के अनुसार विश्वविद्यालयों में मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर कोई रोक नहीं है, इसके बावजूद पंतनगर विश्वविद्यालय प्रशासन असमंजस की स्थिति बनाए हुए है। उन्होंने मांग की कि मृतक आश्रित नियुक्ति नियमावली 1974 (संशोधित 2002) के तहत तत्काल नियुक्तियां सुनिश्...