रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने उत्तराखंड अर्बन एस्टेट डेवलपमेंट प्राधिकरण की पेयजल पाइपलाइन योजना की प्रगति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। शुक्रवार को विधायक कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में कुल 300 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जानी है, जिसमें से 90 किलोमीटर कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 17,900 घरों तक जल कनेक्शन दिया जाना है, जिनमें से अब तक 3,000 घरों में कार्य पूरा हो चुका है। योजना के अंतर्गत 14 ट्यूबवेल प्रस्तावित हैं, जिनमें से सात ट्यूबवेल मल्ली देवरिया, भगवती कॉलोनी, आला हजरत गेट, बलवंत कॉलोनी, आदित्य चौक व नगर पालिका क्षेत्र में पूर्ण हो चुके हैं। इसके अलावा पांच बड़े ओवरहेड टैंक बनाए जाने हैं, जिनमें तीन का कार्य शुरू हो चुका ह...