रुद्रपुर, अगस्त 5 -- शांतिपुरी। मंगलवार को किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने शांतिपुरी पहुंच कर नंबर दो सत्यपुर निवासी पत्रकार रमेश लोहनी की मां देवकी देवी लोहनी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद वह शांतिपुरी नंबर दो ढांकानी निवासी भोपाल सिंह बिष्ट के घर पहुंच कर उनके भाई गणेश बिष्ट के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। यहां किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिशन सिंह कोरंगा, जसवंत सिंह कोरंगा, रमेश लोहनी, सतीश चंद्र लोहनी, हेमलता होहनी, मोहन सिंह कोरंगा, भोपाल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...