रुद्रपुर, जून 18 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलक राज बेहड़ ने ग्राम नजीबाबाद धौराडाम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (टाइप-ए) का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान बेहड़ ने अपनी विधायक निधि से पीएचसी को एंबुलेंस देने की घोषणा की। बुधवार को ग्राम नजीमाबाद धौराडाम में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में बेहड़ ने कहा कि ग्रामीणों को पीएचसी की सुविधा देना उनकी 10 महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल था। उनके अथक प्रयासों से पीएचसी का उद्घाटन किया गया है। बेहड़ ने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत का आभार जताया। बेहड़ ने कहा कि फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र किराए के मकान में संचालित किया जाएगा। पीएचसी की भूमि हस्तांतरित कर दी गयी है। यहां शीघ्र ही पांच करोड़ की लागत से पीएचसी की बिल्डिंग बनेगी। बेहड़ ने कहा पीएचसी का लाभ ग्राम बखपु...