रुद्रपुर, अप्रैल 11 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलक राज बेहड़ ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी 31 लाख रुपये की विधायक निधि से 7 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। शुक्रवार को बेहड़ ने ग्राम नारायणपुर 5 लाख रुपये से बनी श्मशान घाट की बाउंड्री, ग्राम नारायणपुर सुन्दर कॉलोनी में 5 लाख रुपये से बनी 100 मी. सड़क, ग्राम प्रतापपुर में 4.12 लाख रुपये से बना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी द्वार, ग्राम इन्द्रपुर में 2.98 लाख रुपये से बनी पुलिया, ग्राम प्रतापपुर प्राइमरी स्कूल में 3.97 लाख रुपये से बनी आंगनबाडी की सड़क, ग्राम इंद्रपुर में 5 लाख रुपये से बनी 200 मी. सड़क और ग्राम इंद्रपुर में 5 लाख रुपये से बने टीन शेड का लोकार्पण किया। ग्रामीणों ने बेहड़ का फूलमालाओं से स्वागत किया। यहां राजेश प्रताप सिंह, सुनील सिंह, दर्शन कोली, सुनीता कश्यप, शिवाजी सिंह, पप्प...