रुद्रपुर, जून 14 -- किच्छा, संवाददाता विधायक तिलक राज बेहड़ ने ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य योजना के अंतर्गत 2. 67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 5 बड़ी सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। बेहड़ ने कहा कि किच्छा विधानसभा में चौतरफा विकास कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बेहड़ फूलमालाओं से स्वागत किया। शनिवार को बेहड़ ने ग्राम शिमला पिस्तौर में 66.08 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 975 मी. सीमेंट कंक्रीट ब्लाक के एजटूएज मार्ग, ग्राम मिलक में 48.03 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सीमेंट कंक्रीट ब्लाक के एजटूएज मार्ग, ग्राम अंजनिया में 48.01 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 700 मी. पीसी नवनिर्माण मार्ग और पुलभट्टा से सतुईया तक 62.33 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 1.68 किमी पुन: निर्माण मार्ग का नारियल फोड़ का शिलान्यास किया। जबकि ग्राम छिनकी में ...