रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- किच्छा। विधायक तिलकराज बेहड़ ने ग्राम नजीमाबाद क्षेत्र में 10 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। रविवार को विधायक बेहड़ ने ग्राम नजीमाबाद में पांच लाख रुपये की विधायक निधि से सीसी मार्ग व भगवानपुर में पांच लाख रुपये की लागत से बने गुरुद्वारा हाल का नारियल फोड़ कर लोकार्पण किया। इस दौरान बेहड़ ने ग्रामीण जनसंवाद कार्यक्रम के तहत नजीमाबाद, पहाड़ी कॉलोनी, मत्स्य कॉलोनी, कलकत्ता फार्म, माता फार्म, रुद्रपुर सानी, व भगवानपुर में जनसंवाद किया व लोगों की समयायें सुनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...