रुद्रपुर, फरवरी 12 -- शांतिपुरी। प्रतापपुर शांतिपुरी जिला पंचायत की सदस्य दीपा प्रेम आर्या ने स्मार्ट मीटर मामले में विधायक तिलकराज बेहड़ का खुलकर समर्थन किया है। बुधवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगवाने के सख्त खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रदेश कहलाने वाले उत्तराखंड में पहले ही अन्य राज्यों की अपेक्षा बिजली दरें बहुत अधिक हैं। बावजूद इसके स्मार्ट मीटर के नाम पर एक बार फिर से गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों पर अनावश्यक दबाव बनाकर उनकी जेबें काटने का षड्यंत्र किया जा रहा है, जिसे किसी भी दशा में सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनके जिला पंचायत क्षेत्र में अनावश्यक रूप से स्मार्ट मीटर लगाए गए तो वह व्यापक जन आंदोलन करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...