हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- लालकुआं। संवाददाता विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में राज्य योजना के तहत करीब 3.36 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। दुम्का बंगर स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स से जग्गी बंगर तक व तुलारामपुर एवरग्रीन स्कूल से अंबा विहार तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। वहीं ग्राम हरिपुर शिवदत्त में डामरीकरण कार्य का उद्घाटन किया। यह हरिपुर शिवदत्त को हिम्मतपुर मोटाहल्दू और हल्दूचौड़ से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके अलावा ग्राम हरिपुर शिवदत्त की यावट कॉलोनी मार्ग पर सड़क निर्माण और गोरापड़ाव मुख्य चौराहे से गौलागेट तक सीसी मार्ग का उद्घाटन किया गया। 1600 मीटर लंबी सार्वजनिक सड़क निर्माण की परियोजना का भी शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ...