दमोह, जुलाई 9 -- मध्य प्रदेश में दमोह जिले की पथरिया सीट से विधायक रह चुकीं सोनाबाई इन दिनों चर्चा में है। वजह है अलग रह रहे पति सेवकराम अहीरवार की ओर से पूर्व विधायक पर लगाए गए आरोप। सेवकराम ने ना सिर्फ पत्नी पर विधायक बनने के बाद भूल जाने का आरोप लगाया बल्कि उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए पत्नी के पेंशन से गुजारा भत्ते की मांग भी की है। विकलांग हो चुके पति का दावा है कि उन्होंने ही मेहनत करके पत्नी को चुनाव लड़वाया लेकिन राजनीति में जाने के बाद वह बदल गई। अब सोना बाई ने पति के आरोपों पर जवाब भी दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में सोना बाई ने स्वीकार किया कि वह पति से 10 साल से अलग रह रही हैं और अपने बच्चों के साथ मायके में रहती हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए उन्हें अदालत में केस किए जाने का पता चला है और वह नोटिस का इंतज...