गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। बिहार प्रवास पर आए विधायक शर्मा लगातार बक्सर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं, जहां वे जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं और एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से विधायक स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनसंपर्क अभियान, डोर-टू-डोर प्रचार और बाइक रैली जैसे विभिन्न आयोजनों में भाग ले रहे हैं। इन अभियानों के माध्यम से वे मतदाताओं को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। बक्सर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश शर्मा ने विश्वास जताया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने ज...