हल्द्वानी, मई 13 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। विधायक बंशीधर भगत ने मंगलवार को हिम्मतपुर मल्ला में सिंचाई नलकूप का निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के प्रयास से नलकूल फिर से शुरू हो गया है। जिससे पानी के संकट से परेशान क्षेत्र की जनता को राहत मिली है। विधायक भगत ने बताया कि हिम्मतपुर मल्ला का सिंचाई नलकूप मृत घोषित कर दिया गया था। जिससे क्षेत्र की 5 हजार की आबादी की पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा था। विधायक भगत ने अधिकारियों की बैठक में नलकूप को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे। सिंचाई विभाग के परीक्षण के दौरान पाया गया कि नलकूप के स्लाट टूटे हैं। जल संस्थान व सिंचाई नलकूप खंड ने स्लाट को ठीक किया। मंगलवार को विधायक ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसमें नलकूप ठीक पाया गया। जिस पर विधायक ने विभागों के प्रयासों ...