हल्द्वानी, फरवरी 19 -- हल्द्वानी। कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद देहारादून स्थित आवास में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को ई-विधानसभा की पहल करने, राष्ट्रीय खेलों की सफलतम मेजबानी के लिए बधाई दी। विधायक भगत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में विकल्प रहित संकल्प के ध्येय के साथ काम कर रही है। उन्होंने राज्य का चहुंमुखी विकास करने और राज्यहित में सशक्त फैसले लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...