रुडकी, अक्टूबर 6 -- विधायक हाजी फुरकान अहमद ने सोमवार को दरगाह साबिर पाक की साबरी जामा मस्जिद सहित वक्फ बोर्ड की अन्य मस्जिदों की जर्जर स्थिति को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल बैठक बुलाने की मांग की है। विधायक ने पत्र में कहा कि मस्जिदों की छतों से प्लास्टर झड़ रहा है और दीवारों में दरारें पड़ गई हैं, जिससे नमाज अदा करने वालों के लिए खतरा पैदा हो गया है। कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और दरगाह प्रशासन को पहले कई बार मरम्मत के लिए कहा गया है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने जिलाधिकारी से अपील की है कि मुख्य विकास अधिकारी, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट, वक्फ बोर्ड सीईओ, दरगाह प्रबंधन और निर्माण विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद रहें ताकि मस्जिदों की मरम्मत और संरक्षण के लिए ठोस निर्णय लिया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...