मुरादाबाद, मार्च 5 -- सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने विधानसभा सत्र के दौरान अनेक मुददों को प्रमुखता से उठाया। सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने पीतल कारोबारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। मुरादाबाद में अगवानपुर में फैक्ट्रियों के रास्तों में लाइटों की व्यवस्था नहीं है, रास्ते भी अत्यन्त क्षतिग्रस्त है। मुरादाबाद में कोई उद्यमी फैक्ट्री लगाने के लिए जाता है, तो वहां एमडीए की अथॉरिटी उन्हें सहयोग नहीं देता। फेयर लगाने के लिये निर्यातकों को कोई सब्सिडी नहीं दी जाती। निर्यातकों को ऋण में ब्याज दर बढ़ा दी गई है। जीएसटी का पैसा निर्यातकों को आसानी से नहीं मिल पाता, जिस कारण मुरादाबाद में पीतल का कारोबार कमजोर होता है। मुरादाबाद का हवाई अडडा निर्यातकों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द शुरू किया जाए। बुनकर समाज पर बोलते हुए कहा...