बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- विधायक फंड से बना कमरा पर अस्पताल प्रबंधन का कब्जा का उठा मुद्दा सदस्य व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के बीच हुई नोक झोंक डेंगू से बचाव के लिए की जा रही कार्रवाई पर भी मांगा जवाब नगरनौसा में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में नल जल व स्वच्छता पर भी उठा सवाल फोटो : नगरनौसा मीटिंग : नगरनौसा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में शामिल विधायक हरिनारायण सिंह व अन्य। नगरनौसा, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में विधायक फंड से बना कमरा पर अस्पताल प्रबंधन का कब्जा का मुद्दा सदस्य पिंटू कुमार ने उठाया। इसके बाद सदस्य पिंटु व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धनेश कुमार के बीच तीखी नोक झोंक हुई। इसके बाद सदस्यों ने शहर में फैले डेंगू से बचाव के...