गया, दिसम्बर 2 -- गया जी नगर के विधायक डॉ. प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर टनकुप्पा के एनडीए नेताओं ने बधाई दी। नेताओं ने इसे गया जी के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि डॉ. प्रेम कुमार हमेशा से लोकप्रिय व सहज स्वभाव के नेता रहे हैं। बधाई देने वालों में भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष झलक सिंह, जिला महामंत्री बिनोद सिंह, युवा नेता सौरभ सिंह, जदयू जिला सचिव सचिन सिंह सहित कई नेता शामिल थे। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...