देहरादून, सितम्बर 18 -- उत्तराखंड राज्य में आई दैवीय आपदा से हुए नुकसान का आंकलन न करने और राहत कार्यों में लापरवाही बरतने पर विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया कालसी तहसील में प्रदर्शन। राज्य में बारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर और राहत कार्यों में लापरवाही को लेकर चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कालसी तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पौड़ी,पिथोरागढ़, नैनीताल,यमनोत्री या देहरादून समेत अन्य जिन जगहों पर आपदा आई से बहुत नुकसान हुआ है। लोगों के घर, होटलों के साथ ही जनहानी भी हुई है। यह बहुत ही दुखद है। हमारी ओर से लोगों को राहत सामग्री दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...