लखीसराय, सितम्बर 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा के विधायक प्रह्लाद यादव के 32 वर्षीय पुत्र विनय कुमार का पटना के रूबन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक, चार दिन पूर्व विनय कुमार को अचानक पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। उन्हें इलाज के लिए विद्यापीठ चौक स्थित चिकित्सक डॉ. सौरभ के पास ले जाया गया। जांच के बाद मलेरिया और डेंगू और शुगर की जांच कराई गई उसके बाद उन्हें पटना ले जाने की सलाह दी गई। डाक्टर के पटना ले जाने की सलाह के बाद भी विनय कुमार अपने घर चले गये। मझले भाई केशव ने बताया कि रविवार की रात दोबारा तबियत बिगड़ गई, स्थानीय डॉक्टर के द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार किया गया और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के रूबन हॉस्पिटल...