चतरा, फरवरी 16 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड कार्यालय में शनिवार को स्थानीय विधायक जनार्दन पासवान ने विधायक कार्यालय का फीता काट कर उद्धाटन किया। इस मौके पर काफी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद थे । इस दौरान उपस्थित लोगों की समस्या विधायक ने सुना और हरसंभव समाधान का भरोसा दिलाया। विधायक पासवान ने आगे बताया की प्रत्येक महीना का पंद्रह और तीस तारीख को प्रखंड कार्यालय में बैठक किया करेंगे और लोगों की समस्या का आन द स्पार्ट समाधान करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही विधायक पासवान ने बताया कि विधायक से मुलाकात के लिए लोगों को अब कही अन्यत्र जाना नही पडे़गा। इस मौके पर गोसाईडीह के ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि दुलकी जलाशय का निर्मित नहर को गोसाईडीह के बड़का आहर से जोड़ा जाए। जिसपर विधायक ने आश्वासन दिया की कार्यपालक अभियंता से ब...