औरैया, जनवरी 21 -- दिबियापुर, संवाददाता। नगर पंचायत दिबियापुर में बुधवार की भोर पूर्व सभासद अजय पोरवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने पर सभासदों ने नाराजगी जताई। अजय पोरवाल, जो नगर पंचायत में विधायक प्रदीप यादव के प्रतिनिधि भी हैं, अपनी सभासद पत्नी सुशीला देवी को ऊंचाहार एक्सप्रेस पर बैठाने स्टेशन पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार, इसी दौरान आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक ने अपने साथियों के साथ पूर्व सभासद के साथ अभद्रता की और उनके खिलाफ रेलवे एक्ट में मामला दर्ज कर दिया। इस कार्रवाई से नाराज नगर पंचायत के सभासदों ने फफूंद रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा होकर आरपीएफ थाने पहंुचकर एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सभासद राहुल दीक्षित, राजीव शर्मा, धरम पाल सिंह सेंगर, इकरार खान, सचिन गुप्ता, इन्द्रपाल सिंह, राहुल अम्बेडकर, अभय प्रजापति, रिशी पोरवाल...