रांची, जून 12 -- खलारी, प्रतिनिधि। कांके विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी ने गुरुवार को खलारी का दौरा किया। खलारी पहुंचकर विधायक प्रतिनिधि ने खलारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में विधायक प्रतिनिधि ने खलारी प्रखंड के विकास कार्यों के लिए अपेक्षित गांवों का विभिन्न पंचायतों के विधायक प्रतिनिधि द्वारा जायजा लिया साथ ही अभी तक विकास कार्यों से उपेक्षित गांवों को चिन्हित कर विधायक मद से अति सीघ्र विकास कार्यों को गति देने की बात कही। वहीं श्री तिवारी ने कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कमेटी के संगठन को मजबूत करने की बात कही। बैठक में रौशन लाल,राजेश सिंह मिंटू, गोपाल सिंह, साबिर अंसारी, विक्की सिंह, वीरेंद्र यादव, सलामत अंसारी, बशीर मोहम्मद, भोला यादव, अजय सिंह, लखन गंझू, गीता देवी, रितम देवी, शिवप्रसाद चौहान...