गढ़वा, सितम्बर 23 -- मेराल। विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन ने शारदीय नवरात्रि के मौके पर मेराल बस स्टैंड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल की दूसरी ओर मांस की बिक्री होने पर नाराजगी जतायी। लालमोहन ने कहा कि नवरात्र पर बस स्टैंड के बाजार में मीट की बिक्री पर रोक लगाने के लिए शांति समिति की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा गया था। इसके बावजूद नवरात्र उक्त दुकान खुली हैं। उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो उच्च अधिकारी से बात करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...