जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा ने गुरुवार को जमशेदपुर अक्षेस और मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त को पत्र लिखकर 15वें वित्त आयोग की राशि से खरीदी गई परिसंपत्तियों की जानकारी मांगी है। मिश्रा ने दोनों नगर निकायों से पूछा कि जैम पोर्टल के माध्यम से किन-किन वर्ष में कितनी परिसंपत्तियों की खरीद की गई और उनका वर्तमान में उपयोग व रखरखाव कैसे किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने यह भी जानना चाहा कि आयोग की राशि से खरीदे गए तीन पहिया रिक्शे और सड़क सफाई वाहनों का वास्तविक उपयोग हो रहा है या नहीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से शीघ्र जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...