सिमडेगा, जुलाई 31 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा के निर्देशा पर विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को बिजली विभाग के ईई से मुलाकात की। मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने ईई को ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मर को मरम्मत कर अधिष्ठापन करते हुए ग्रामीणों को निर्बाध बिजली बहाल की दिशा में प्रयास करने की बात कही। उन्होंने बताया कि पुरनापानी में 63 केवीए, कोबांग बिल्होरटोली में 25 केवीए, कुरडेग खिंडा में 25 केवीए, पाकरटांड़ भण्डारटोली में 63 केवीए, सोगड़ा पेठियारटोली में 100 केवीए, बासेन चेंगझरिया में 25 केवीए तथा सिकरियाटांड़ तुमंगा में 63 केवीए ट्रांसफार्मर खराब है। उन्होंने विभाग के ईई से खराब ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। मौके पर विभाग के ईई ने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्द...