चक्रधरपुर, मार्च 9 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के कोलचाकडा पंचायत के सरना चौक तालाब से रूंगसाईं तक 860 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम ने नारियल फोड़कर किया। इससे पूर्व पाहन द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया। बताते चले कि आजादी के बाद पहली बार इस गांव में सड़क बनने जा रहा है। विधायक सुखराम उरांव के अधक प्रयास से योजना की स्वीकृति मिली। सड़क बन जाने से ग्रमीणों को काफी सुविधा होगी। मौके पर झामुमो नेता रामलाल मुंडा, मुखिया अरविंद तिग्गा, प्रदीप महतो, चंदन विश्वकर्मा, कालिया प्रमाणिक समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...