शामली, सितम्बर 21 -- थानाभवन। थाना भवन क्षेत्र के गांव कादर गढ़ व मारूखेड़ी के सरकारी स्कूल पर केंद्र सरकार द्वारा संचालित कौशल रथका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अभिषेक राणा, गन्ना समिति चेयरमैन राजेश राणा मुखिया, प्रमोद प्रधान ने गांव के गणमान्य नागरिकों के साथ संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए प्रतिनिधि अभिषेक राणा ने कहा कि तकनिकी शिक्षा देश का भविष्य को उज्जवल बनाती है कंप्यूटर शिक्षा की तकनीक को जीवन मे अपनाकर करियर बनाने की आज की युवा पीढ़ी को जरूरत है प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना कौशल मिशन को रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने देश के युवा को तकनिकी से जोड़ने की मुहीम चला रखी जिसके लिए थानाभवन नगर व विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने का कार्यक्रम मीना से किया जा रहा है इसी क्र...