रांची, जुलाई 2 -- रातू, प्रतिनिधि। हटिया क्षेत्र के विधायक नवीन जायसवाल के प्रतिनिधि चितरकोटा निवासी जेम्सबोन खलखो की हृदयगति रुकने मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात जेम्सबोन खलखो घर में खाना खाने के बाद बैठे थे और अचानक गिर पड़े। इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए रातू स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार को अपराह्न चार बजे चितरकोटा कब्रिस्तान में मिट्टी दी गई। उनके निधन पर सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व मंत्री सुदेश महतो, कृष्णा उरांव, देवेंद्र सिंह, रोहित नायक, सुनील लोहरा, विमल उरांव, कमल खलखो, बंधना उरांव, रंजीत खलखो, ज्योति भगत, सुबोध साहू आदि लोगों ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...