लातेहार, मई 15 -- बारियातू,प्रतिनिधि। क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम 17 मई को गोनिया पंचायत एवं 18 मई को फ़ुलसू पंचायत का क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होंगे। जानकारी देते हुए सोनू प्रजापति ने बताया कि दो दिनों की क्षेत्र भ्रमण के पश्चात् 19 मई को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन भी किया जाएगा। प्रखंड में निवास करने वाले ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि आयोजित जनता दरबार में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आप सभी अपनी क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत करा प्रखंड के विकास में अपनी भागीदारी निभाये। जनता दरबार मे भाजपा कार्यकर्ता को भी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...