जमशेदपुर, जुलाई 9 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के महाप्रबंधक आर.के. सिंह से मुलाकात की और क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। विधायक ने कहा कि टाटा लीज क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है और कंपनी की लापरवाही से नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने सड़कों, नालों और खेल मैदानों की नियमित सफाई, सीवरेज पाइपलाइन की मरम्मत, फॉगिंग व कीटनाशक छिड़काव की बहाली, स्ट्रीट लाइट व बिजली मरम्मत में देरी, सार्वजनिक शौचालयों की जर्जर हालत और पेयजल आपूर्ति में अनियमितता जैसे मुद्दे उठाए। विधायक ने बताया कि गाद हटाने के बाद उसे उचित स्थान पर न डंप करना भी एक बड़ी समस्या है।उन्होंने बाराद्वारी के अस्थाय...