कौशाम्बी, जून 18 -- बालिका के परिवार से मिलने उसके गांव लोंहदा जा रहीं चायल की सपा विधायक पूजा पाल को पुलिस ने कोखराज में रोका तो वह सीधे कलक्ट्रेट पहुंच गईं। वहां डीएम से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा भी जाहिर किया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी से मुलाकात के बाद कलक्ट्रेट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक पूजा पाल ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते अभी तक वह बालिका और उसके परिवार से मिलने नहीं जा सकीं। रविवार को प्रयागराज पहुंचीं तो नावबगंज के मुबारकपुर में पाल समाज के एक बुजुर्ग की हत्या की घटना हो गई। लिहाजा, उसी में उलझी रहीं। बताया कि मंगलवार को लोंहदा गांव जाने के दौरान प्रशासन ने उन्हें रोक लिया। कहा कि घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी के स...