नई दिल्ली, अगस्त 17 -- समाजवादी पार्टी से निष्कासित होने के अगले ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधायक पूजा पाल ने मुलाकात की है। विधानसभा में सीएम योगी की तारीफ करने के बाद ही उन्हें सपा ने बाहर किया गया था। अब सपा से निकाले जाने और सीएम योगी से मुलाकात के बाद उन पर निजी हमले शुरू हो गए हैं। इसे लेकर उन्होंने प्रयागराज के कर्नलगंज थाने मेंं मुकदमा भी दर्ज कराया है। पूजा पाल की दूसरी शादी और पति को छोड़ने को लेकर तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। इस पर पूजा पाल ने सोशल मीडिया पर ही इसका जवाब दिया है। खुलकर अपनी दूसरी शादी और पति को छोड़ने का कारण भी बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पूजा पाल ने लिखा कि कुछ लोग हैं जो हमेशा मेरे निजी जीवन पर टिपण्णी करते और लिखते रहते हैं। सपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर म...