लखनऊ, अगस्त 19 -- समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल के खिलाफ उमेश यादव नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की। जिला पंचायत सदस्य व भाजपा कार्यकर्ता ने सैरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बीकेटी से जिला पंचायत सदस्य व भाजपा कार्यकर्ता गोविन्द पाल ने सैरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि उमेश यादव नाम के युवक ने अपने ट्विटर हैंडल से विधायक पूजा पाल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जिससे पाल समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। सैरपुर इंस्पेक्टर मनोज कोरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आइपी एड्रेस के आधार पर सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...