विकासनगर, सितम्बर 22 -- सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों आई आपदा से नंदा की चौकी के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर मौके पर पहुंचकर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी एवं पीएमजीएसवाई विभाग के जेई भी मौजूद रहे। विधायक के निर्देशों के बाद पीडब्ल्यूडी ने तत्परता दिखाते हुए पुल की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है। वहीं पीएमजीएसवाई द्वारा तार जाल लगाने का कार्य किया जा रहा है। विधायक पुंडीर ने कहा कि आपदा के समय जनता को असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों को निर्देशित किया गया है। राहत और मरम्मत कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी आपदा से प्रभावित अवसंरचना की मरम्मत और पुनर्न...