कुशीनगर, अप्रैल 21 -- कुशीनगर, हिटी। कुशीनगर के विधायक पीएन पाठक रविवार को एक निजी कार्यक्रम में तुर्कपट्टी पहुंचे। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ बयानबाजी करना जानते हैं। भले मुलायम सिंह यादव के पुत्र हों, लेकिन उन्हें धरातल पर कुछ पता ही नहीं है। उन्हें नहीं मालूम कि पीडीए का एक बड़ा वर्ग भाजपा को पसंद करता है और उन्हीं के दम पर भाजपा पूर्ण बहुत से केंद्र और प्रदेश सरकार में है। उन्होंने कहा कि बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वहां के हिंदू इस बात को समझ चुके हैं। लगातार हिंदुओं का नरसंहार करने का प्रयास किया जा रहा है। कई निर्दोष मारे भी गए हैं। हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह पूरी तरह इसको संभालने में लगे हैं। ऐसे में बंगाल की जनता भी भाजपा की सरकार बनाने के मूड में है। बंगाल में हुई घटना का जिक्र करते...