रुद्रपुर, मई 3 -- गूलरभोज। गदरपुर क्षेत्र के गूलरभोज, गुरुनानकपुर, दिनेशपुर व जाफरपुर में सड़कों के फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर विधायक अरविंद पांडे ने लोनिवि अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। लोनिवि ने करीब डेढ़ माह पहले चिह्नित किए गए अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए थे। अब अतिक्रमण स्वामियों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर शनिवार को विधायक ने गूलरभोज कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मामले की समीक्षा की। कहा कि वह न्यायालय के आदेश पर कोई दखलंदाजी नहीं कर सकते। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ओमपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल नोटिस की प्रक्रिया जारी है। इसके बाद कार्रवाई होगी। यहां सहायता अभियंता भुवन भास्कर पांडे, जेई पीसी बहुगुणा, हरीश बसेड़ा, केएस रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...