रुद्रपुर, मई 8 -- गूलरभोज। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक अरविंद पांडे ने बुधवार को दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने लंबे समय से जर्जर हाल दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग की स्वीकृति पर उनका क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने गदरपुर विधानसभा के विकास कार्यों पर चर्चा की। विधायक पांडे ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में इसकी जानकारी दी। इधर, मटकोटा मार्ग की स्वीकृति के विधायक पांडे के प्रयास के लिए दिनेशपुर मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मंडल, अंजू भुड्डी, नित्यानंद मंडल, हिमांशु सरकार, सीमा सरकार, सुकोमल मंडल, गुरपेज प्रधान, गिरधर सिंह कार्की, चंद्रभान, अनिल जेटली आदि ने उनका आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...